इंदौर।देशभर में शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया गया. इस दौरान देव स्थानों पर भी अपने आध्यात्मिक गुरुओं का भक्तों द्वारा विधि-विधान से पूजन किया गया. इंदौर के वेंकटेश मंदिर में सदियों से गुरू पूजन की परंपरा है, यहां हजारों शिष्यों ने वैष्णव परंपरा के आचार्य श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य की चरण वंदना की. इस दौरान सभी ने गुरु के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया.
दरअसल इंदौर के छतरी बाग स्थित वेंकटेश मंदिर में तिरुमला से अर्च अवतार विग्रह के रूप में भगवान वेंकटेश की स्थापना की गई है. जहां प्रतिवर्ष रथ यात्रा निकाले जाने की भी परंपरा है. यहां वैष्णव परंपरा के गुरु श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज के सैकड़ों शिष्यों ने गुरु वंदना करते हुए पूजन किया. इस दौरान मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं भजन के मधुर स्वर लहरियों में भक्ति-भाव से गुरु पूजन किया गया.