मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर DIG ने बनाया कोरोना से ठीक होने का डाइट प्लान, प्रयोग सफल होने के बाद अन्य विभागों को देंगे फॉर्मूला

कोरोना संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों को इंदौर DIG का बनाया गया डाइट प्लान दिया गया, जिससे वे पांच दिन में ही स्वस्थ हो गए. अब DIG इस फॉर्मूले को स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग को सौंपेंगे, जिससे संक्रमित व्यक्ति जल्द ठीक हो सके. पढ़िए पूरी खबर..

DIG's Diet Plan
DIG का डाइट प्लान

By

Published : Jun 25, 2020, 12:59 AM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए थे. जब मामले की जानकारी इंदौर DIG को लगी तो उन्होंने पुलिस जवानों को जल्द ठीक करने के लिए एक डाइट प्लान बनाया. उस डाइट प्लान के उपयोग करने के बाद तेजी से ही कई पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घरों की ओर रवाना हो गए. सफल प्रयोग के बाद अब DIG अपने डाइट प्लान का फार्मूला अन्य विभागों को सौंपेंगे, जिससे अन्य लोग भी जल्द ठीक होकर अपने घर जा सकें.

इंदौर DIG ने बनाया कोरोना से ठीक होने का डाइट प्लान

इंदौर में कोरोना मरीजों की तादात में लगातार इजाफा हो रहा है. इस दौरान पिछले दिनों पुलिस के कई जवान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. DIG हरिनारायण चारी मिश्र ने जवानों की सेहत को देखते हुए एक डाइट प्लान बनाया. इस डाइट प्लान में हरी सब्जियों के साथ ही विटामिन सी को बढ़ाने वाली चीजों को रखा गया था, जो जवान संक्रमित हुए थे, उन्हें यह डाइट प्लान रोज दिया गया. डाइट प्लान में हरी सब्जियों के साथ तरल पदार्थ और विटामिन C बढ़ाने वाली चीजों को रखा गया था.

इस डाइट से कई जवान पांच दिन में ही ठीक होकर अपने घर पहुंच गए. वहीं डाइट के अलावा योग और अन्य तरह की चीजें शामिल थीं. अब DIG अपने फार्मूले को इंदौर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को सोपेंगे. डीआईजी का कहना है कि यदि कोरोना से लड़ना है तो अपनी इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाना होगा और उन्होंने इसी फार्मूले को देखते हुए अपने जवानों का इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाया है, जिस वजह से वे जल्द ठीक हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details