इंदौर। पलासिया थाने में एक युवती अपने मकान मालिक की शिकायत करने पहुंची. इस दौरान युवती के शरीर पर चोट के निशान भी थे. पुलिस ने युवती के चोट के निशान को देखते हुए उसे मेडिकल के लिए अस्पताल चलने को कहा लेकिन युवती मेडिकल चेकअप के लिए राजी नहीं हुई और पुलिसकर्मियों के सामने हंगामा करती रही. इस दौरान युवती ने अपना आपा खो दिया और जमकर हंगामा करने लगी.
युवती ने पलासिया थाने में किया हंगामा, पुलिसकर्मियों से की अभद्रता
इंदौर में पुलिस ने युवती के चोट के निशान को देखते हुए उसे मेडिकल के लिए अस्पताल चलने को कहा लेकिन युवती मेडिकल चेकअप के लिए राजी नहीं हुई.
पलासिया थाना
जब थाना प्रभारी और सीएसपी ने युवती को समझाइश दी कि वह मेडिकल जांच करवा वे लेकिन वह राजी नहीं हुई और पुलिसकर्मियों को नजरअंदाज करती रही. इस दौरान थाना प्रभारी और सीएसपी उसे थाने पर छोड़कर बाहर निकल आए. थाना प्रभारी और सीएसपी को थाने से जाता देख युवती उनके पीछे दौड़ी तभी पुलिसकर्मी उसे पकड़कर वापस थाने ले आए. इस दौरान युवती पुलिसकर्मियों से अभद्रता करती रही.