इंदौर।मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में जी-20 की बैठक होना है. उसमें कई देशों के मंत्री सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. लिहाजा इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए, उसको देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने योजना बना ली है. जहां सीसीटीवी के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को संभाला आ जाएगा, तो वहीं ड्रोन और पुलिस बल भी भारी तादाद में क्षेत्र में तैनात रहेगा.
इंदौर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था:इंदौर में आगामी कुछ दिनों में होने वाली जी-20 की बैठक में शामिल होने 29 देशों के मंत्री आ रहे हैं. वहीं 29 देशों के मंत्री के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बैठक में शामिल होंगे. इन्हीं की सुरक्षा को लेकर इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वहीं G 20 की बैठक में सीसीटीवी और कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरी बैठक में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही इस बैठक के मद्देनजर रिजर्व पुलिस बल भी लगाया जाएगा.