मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, विजयवर्गीय को बताया राजनीति का हार्दिक पांड्या, इंदौरी पोहा-जलेबी की तारीफ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 10:45 PM IST

Defense Minister In Indore: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को एमपी के इंदौर पहुंचे. रक्षामंत्री यहां कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान राजनाथ सिंह ने सीएम शिवराज और विजयवर्गीय को धोनी और पांड्या बताया. साथ ही इंदौर पोहा की तारीफ की.

Defense Minister In Indore
विजयवर्गीय और राजनाथ सिंह

इंदौर में रक्षा मंत्री का संबोधन

इंदौर।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की हलचल हर दिन तेज होती जा रही है. दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है. इसी कड़ी में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद रक्षामंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की तारीफ की. साथ ही राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. इसके अलावा स्वाद की राजधानी की तारीफ भी की.

इंदौरी पोहा-जलेबी की रक्षामंत्री ने की तारीफ: राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश का ऐसा कोई शहर नहीं है, जहां मैं नहीं गया, लेकिन इंदौर में 2008 में सभा के बाद आज 15 साल बाद अब सभा करने आया हूं. मैंने कभी भी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन नहीं किया, लेकिन जब कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव उद्घाटन की जानकारी लगी, तो मैने तुरंत अनुमति दे दी. कैलाश विजयवर्गीय की जागरूकता पर कोई मां का लाला उंगली नहीं उठा सकता. वहीं एयरपोर्ट पर उतरते ही रक्षामंत्री ने पोहे जलेबी के बारे में पूछा. रक्षामंत्री ने कहा कि इंदौर तो अपने खान-पान के लिए पूरे देश में मशहूर है. जो पोहा-जलेबी यहां खाया, वैसा कहीं और नहीं मिला.

सभा को संबोधित करते राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करना में कोई अंतर नहीं है. हमारी पार्टी जो वादे करती है, वह पूरा भी करती है. हमने कश्मीर से 370 हटाने का वादा किया था, वह हटा दी. हमने कहा था हमारी सरकार बनेगी तो अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, आज अयोध्या में भव्य मंदिर बनाकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. रक्षामंत्री ने मध्य प्रदेश को लेकर कहा कि सड़क में गड्ढे हैं की गड्ढे में सड़क यह पहले पता ही नहीं चलता था. बिजली में करंट ही नहीं होता था, लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस प्रदेश में विकास हुआ है. इसी मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ गई है.

शिवराज को धोनी और विजयवर्गीय को बताया पांड्या: राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय यहां शासन किया है. जो मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता है, उस बीमारु राज्य की छवि से प्रदेश को शिवराज सिंह ने बाहर निकाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने नीमच में शिवराज सिंह को राजनीति का धोनी कहा था, क्योंकि शुरुआत जैसी भी हो, लेकिन अंत में अच्छी फिनिश देकर शिवराज मैच जीत लेते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर शिवराज धोनी हैं तो विजयवर्गीय हार्दिक पांड्या हैं, कैलाश विजयवर्गीय ऑलराउंडर हैं.

यहां पढ़ें...

राहुलयान की नहीं हो पाई लैंडिंग:उन्होंने कहा कि चंद्रामा के साउथ पोल पर चंद्रयान लैंडिंग करने वाला हमारा एक मात्र देश भारत ही है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को गौरव की अनुभूति नहीं होती. इनके राहुल की तो लॉचिग ही नहीं हो पा रही है. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने अपने राजनीतिक सफर का भी जिक्र किया. विजयवर्गीय ने कहा मैं चुनाव नहीं बल्कि जनता का दिल जातने जाता हूं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजनाथ सिंह ऊर्जा के केंद्र हैं. कई बार काम करते हुए राजनीति में निराशा होती है, लेकिन राजनाथ सिंह के पास बैठ जाओ तो ये ऊर्जा से भर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details