इंदौर।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की हलचल हर दिन तेज होती जा रही है. दिग्गज नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है. इसी कड़ी में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद रक्षामंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की तारीफ की. साथ ही राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. इसके अलावा स्वाद की राजधानी की तारीफ भी की.
इंदौरी पोहा-जलेबी की रक्षामंत्री ने की तारीफ: राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश का ऐसा कोई शहर नहीं है, जहां मैं नहीं गया, लेकिन इंदौर में 2008 में सभा के बाद आज 15 साल बाद अब सभा करने आया हूं. मैंने कभी भी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन नहीं किया, लेकिन जब कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव उद्घाटन की जानकारी लगी, तो मैने तुरंत अनुमति दे दी. कैलाश विजयवर्गीय की जागरूकता पर कोई मां का लाला उंगली नहीं उठा सकता. वहीं एयरपोर्ट पर उतरते ही रक्षामंत्री ने पोहे जलेबी के बारे में पूछा. रक्षामंत्री ने कहा कि इंदौर तो अपने खान-पान के लिए पूरे देश में मशहूर है. जो पोहा-जलेबी यहां खाया, वैसा कहीं और नहीं मिला.
रक्षामंत्री ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करना में कोई अंतर नहीं है. हमारी पार्टी जो वादे करती है, वह पूरा भी करती है. हमने कश्मीर से 370 हटाने का वादा किया था, वह हटा दी. हमने कहा था हमारी सरकार बनेगी तो अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, आज अयोध्या में भव्य मंदिर बनाकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. रक्षामंत्री ने मध्य प्रदेश को लेकर कहा कि सड़क में गड्ढे हैं की गड्ढे में सड़क यह पहले पता ही नहीं चलता था. बिजली में करंट ही नहीं होता था, लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस प्रदेश में विकास हुआ है. इसी मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ गई है.