मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिस्टल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी तस्करों से हथियार खरीदकर शहर में बेचते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

indore

By

Published : Jun 13, 2019, 9:09 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध हथियारों की डिलिंग कर रहे थे. जिनके पास से पिस्टल बरमाद की है.

3 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी जिनके पास अवैध हथियार है उनकी डिलेवरी के लिए शहर में आ रहे है. उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पत्थर गोदाम से एक युवक को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया. साथ ही पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई तो युवक के पास से एक पिस्टल बरामद हुई.

जब पुलिस ने आरोपी रोहित कौशल से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह बिजली का काम करता था इस दौरान उसकी मुलाकात हथियार तस्करों से हो गई.
आरोपी धीरे-धीरे हथियारों तस्करों के लिए काम करने लगा. उसने बताया कि वह हथियार तस्करों से हथियार लेकर शहर के लोगों को बेचने का काम करता था, वहीं आरोपी ने इंदौर के खाजू खां और राजू को पिस्टल बेचने की बात कबूली है.

जब टीम आरोपी के बताएं स्थानों पर गई तो दोनों व्यक्तियों के पास पिस्टल मिली , फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details