कांग्रेसियों ने पुलिस पर पब संचालकों से लेनदेन के लगाए आरोप, नारेबाजी कर किया थाने का घेराव
इंदौर शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में देर रात तक चलने वाले पब को लेकर कांग्रेसियों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने पब संचालकों और पुलिस के बीच लेनदेन का आरोप लगाया है.
कांग्रेसियों ने पुलिस पर पब संचालकों से लेनदेन के लगाए आरोप, नारेबाजी कर किया थाने का घेराव
इंदौर। शहर के विजय नगर क्षेत्र में संचालित होने वाले पबों और डांस बार को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता देवेन्द्र सिंह यादव ने पुलिस पर पब संचालकों से लेन-देन का गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर थाने का घेराव किया.
कांग्रेसी नेता देवेंद्र सिंह यादव ने विजय नगर थाना प्रभारी पर साठ-गांठ और लाखों रुपये के लेनदेन का आरोप लगाते हुए सीएसपी को ज्ञापन दिया है. यादव ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पत्र भी लिखा, जिसमें थाना प्रभारी को सत्तारूढ़ दल के खिलाफ कार्य करने वाला और भाजपा का समर्थक बताया है. बता दें कि थाना प्रभारी तहजीब काजी ने सात दिन पहले ही प्रभार संभाला है और आते ही पब संचालकों की मीटिंग लेकर समयावधि का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी थी. जिसके बाद दो पब संचालकों पर कार्रवाई भी की गई.इस मामले मे थाना प्रभारी का कहना है कि कांग्रेस नेता यादव द्वारा बताया गया कार्य नियमों के विरुद्ध होने के कारण वह नहीं कर पाए, इसी वजह वह इस तरह के आरोप लगाकर नारेबाजी कर रहे हैं.