मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DIG तक पहुंचा मांगलिया चौकी पर हुआ विवाद, एक SI लाइन अटैच

इंदौर में दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके चलते पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Complaint of dispute reached Mangalia post, reached to DIG
शिकायत पहुंची डीआईजी के पास

By

Published : Jul 2, 2020, 9:24 PM IST

इंदौर।शिप्रा की मांगलिया चौकी के सामने दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झड़प हो गई. मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं एक पक्ष के लोगों ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा, पुलिस भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रही है. इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दोनों पक्ष पुलिस चौकी के सामने ही कानून की धज्जियां उड़ाते देखे गए थे.

बता दें कल मांगलिया चौकी के सामने दो पक्ष आपस में भिंड गए, इस दौरान आपस में गाली गलौच करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ भी लोगों ने अभद्रता कर दी. पूरे मामले में दोनों पक्षों से कई लोग घायल भी हुए थे. वहीं बताया जा रहा है कि मारपीट में शामिल एक पक्ष मंत्री तुलसी सिलावट से जुड़ा है, जिसके चलते दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मंत्री सिलावट के दबाव में उचित कार्रवाई नहीं की है, मामले की निष्पक्ष जांच हो और बीजेपी के मंत्री से जुड़े हुए लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए.

फिलहाल दोनों पक्षों कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मांगलिया चौकी पर विवाद के समय जो पुलिसकर्मी मौजूद थे, उनमें से एक सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच भी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details