मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Rise School: मुख्यमंत्री ने 69 सीएम राइज स्कूलों का किया भूमिपूजन, छात्रों पर बरसाई गुलाब की पंखुड़ियां

इंदौर के अहिल्याश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रिमोट बटन दबाकर प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूलों का वर्चुअल भूमिपूजन किया है. (CM Rise School new buildings Bhoomipajan)

CM Rise School
इंदौर सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन

By

Published : Oct 29, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 2:03 PM IST

इंदौर।सीएम राइज योजना (CM Rise Scheme MP) के तहत प्रदेश के कुल 69 सीएम राइज स्कूलों के नवीन भवनों का भूमिपूजन इंदौर से वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस योजना में इंदौर जिले की पांच स्कूले शामिल है. भूमिपूजन कार्रक्रम शनिवार के दिन इंदौर के अहिल्या आश्रम क्र.1 में रखा गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया. साथ ही बाकी स्कूलों में भूमिपूजन का कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूलों की रखी नींव

सीएम ने किया कन्याओं का पूजन:कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने नवीन शिक्षा कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, शंकर लालवानी, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. सीएम ने कन्याओं का पूजन भी किया. उन्हें तिलक लगाकर उपहार दिए गए. सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया. इंदौर जिले में पांच स्कूलों का प्रस्ताव आ चुका है. निर्माण पर 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

स्कूलों में होंगी कई सुविधाएं:सीएम राइज स्कूल विद्याथियों के लिए कई तरह की सुविधाओं से लैस रहेंगे. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लैब, संगीत कक्ष, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष, जिम और एनसीसी भी होंगे. इनमें जिला स्तरीय स्कूलों में स्वीमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, ट्रेक एंड फील्ड की सुविधा होगी. विद्यार्थियों को घर से लाने ले जाने के लिए वाहन की सुविधा भी दिलाई जाएगी.

CM Rising School: स्कूल चले हम! एमपी को बड़ी सौगात, 69 सीएम राइज स्कूलों के नए भवनों का भूमिपूजन करेंगे शिवराज

छात्रों पर बरसाई गई गुलाब की पंखुड़ियां: कार्यक्रम में काफी संख्या में सरकारी स्कूलों के छात्र मौजूद रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों पर गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की. इससे पहले मुख्यमंत्री डेली कॉलेज में युवा के चिंतन शिविर में शरीर के अंदर का सुख और बाहर के सुख को युवाओं के सामने प्रस्तुत किया था. इस दौरान यंग थिंकर कॉन्क्लेव में सीएम ने कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार धार की सुप्रसिद्ध वाग्देवी प्रतिमा को वापस स्वदेश लाने के लिए गंभीरता से प्रयास करेगी.

मेडिकल के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में:इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि, राज्य में अब तक मेडिकल की पढ़ाई इंग्लिश में होती थी. जिसे अब हिंदी में पढ़ाया जाएगा. इसी प्रकार प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी अब हिंदी में इंजीनियरिंग करने की सुविधा होगी. इसके लिए जल्दी सेटअप तैयार किया जाएगा. जिससे पढ़ाई और डिग्रियों में भाषा का बंधन किसी के भी कैरियर में रुकावट ना बन सके.

Last Updated : Oct 29, 2022, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details