इंदौर।सीएम राइज योजना (CM Rise Scheme MP) के तहत प्रदेश के कुल 69 सीएम राइज स्कूलों के नवीन भवनों का भूमिपूजन इंदौर से वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस योजना में इंदौर जिले की पांच स्कूले शामिल है. भूमिपूजन कार्रक्रम शनिवार के दिन इंदौर के अहिल्या आश्रम क्र.1 में रखा गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया. साथ ही बाकी स्कूलों में भूमिपूजन का कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.
सीएम ने किया कन्याओं का पूजन:कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने नवीन शिक्षा कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, शंकर लालवानी, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. सीएम ने कन्याओं का पूजन भी किया. उन्हें तिलक लगाकर उपहार दिए गए. सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया. इंदौर जिले में पांच स्कूलों का प्रस्ताव आ चुका है. निर्माण पर 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
स्कूलों में होंगी कई सुविधाएं:सीएम राइज स्कूल विद्याथियों के लिए कई तरह की सुविधाओं से लैस रहेंगे. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लैब, संगीत कक्ष, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष, जिम और एनसीसी भी होंगे. इनमें जिला स्तरीय स्कूलों में स्वीमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, ट्रेक एंड फील्ड की सुविधा होगी. विद्यार्थियों को घर से लाने ले जाने के लिए वाहन की सुविधा भी दिलाई जाएगी.