इंदौर। प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों के खिलाफ होने वाले बीजेपी के प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने बीजेपी नेता को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने पर खूब बवाल किया. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने बीजेपी नेता से ज्ञापन लेकर सभी को रवाना कर दिया.
प्रदर्शन से पहले पुलिस ने बीजेपी नेता को घर से उठाया
इंदौर में बीजेपी ने खंडवा रोड पर बारिश में बने गड्ढों के खिलाफ चक्का जाम करने का एलान किया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने भाजपा नेता राजेश शिरोडकर को हिरासत में ले लिया. अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता खंडवा रोड पर प्रायोजित प्रदर्शन स्थल पर नगर अध्यक्ष का इंतजार करते रहे और पुलिस उन्हें उनके घर से भंवर कुआं थाने लेकर चली गई.
गिरफ्तारी की सूचना पर बीजेपी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की, नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार के समय भी कांग्रेसी प्रदर्शन करते थे, लेकिन पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने नहीं जाती थी, पर कांग्रेस के राज में प्रदर्शन से पहले ही पुलिस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लेती है.
राजेश शिरोडकर ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पूरे शहर की सड़कों पर हो रहे गड्ढों को नहीं भरा गया तो हर अधिकारी के घर के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा, पुलिस ने कहा कि बीजेपी के प्रदर्शन से पहले ही खंडवा रोड पर हो रहे गड्ढों को भरने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया था तो प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं था.