इंदौर। स्वच्छता में तीन बार नबंर वन आने के बाद अब इंदौर को ट्रैफिक व्यवस्था में भी पहले नबंर पर आने की कवायद शुरु हो गई है. जिसको लेकर शहर में आम जनता के साथ-साथ कानून की रखवाली करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर भी चालानी कार्रवाई की गई. दरअसल वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर हेलमेट चेकिंग अभियान चलाए गए. जिसमें नियमों का उल्लंघन वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई, काटे गए चलान
कानून की रखवाली करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर भी चालानी कार्रवाई की गई. दरअसल वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर हेलमेट चेकिंग अभियान चलाए गए. जिसमें नियमों का उल्लंघन वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई.
पुलिस कंट्रोल रूम के सामने चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां हर पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी की गाड़ियों को चेक किया गया और जिन अधिकारी के ड्राइवरों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. उन पर चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही जिन पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने पाए गए उनसे भी जुर्माना वसूला गया. साथ ही हेलमेट पहने की हिदायत दी गई.
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई दिनभर की गई अधिकारियों के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का. एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार जैन का कहना है कि स्वच्छता के बाद अब शहर को ट्रैफिक व्यवस्थाओं में नंबर लाने के लिए यह अभियान चलाया गया है.