होशंगाबाद। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में समाज और सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयासों के चलते हर क्षेत्र में उनका योगदान बढ़ रहा है. भोपाल मण्डल द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अपनी महिला रेल कर्मियों को सशक्त बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर के मार्गदर्शन में आज कार्मिक विभाग द्वारा विद्युत लोको शेड इटारसी में महिला रेल कर्मियों के स्वास्थ्य और जीवन शैली पर वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया.
इस सेमिनार में आमंत्रित डॉक्टर गोरख परुलकर और डॉक्टर तेजल परुलकर द्वारा कामकाजी महिलाओं के जीवन में संतुलन और स्वास्थ्य के लिये हार्टफुलनेस, रिलेक्सेशन तकनीक के साथ ध्यान कराया गया. महिलाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जानकारी देकर उसका निदान भी बताया गया.