होशंगाबाद। प्रदेश सरकार के पेट्रोल-डीजल पर पांच फीसदी टैक्स बढ़ाने और पुराने वाहनों पर आजीवन परिवहन टैक्स लेने संबंधी मामले में प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसमें ट्रक आनर एसोसिएशन इटारसी भी इसमें शामिल हो गई है. ट्रक ऑपरेटर्स की मांग है कि राज्य सरकार इन फैसलों को वापस ले.
ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल, सरकार को झेलना पड़ सकता है 10 करोड़ का नुकसान
सरकार के पेट्रोल-डीजल टैक्स बढ़ाने के फेसले से इटारसी में ट्रक आनर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हड़ताल शुरु कर दी. एसोसिएशन की मांग है कि यह फैसला वापस लिया जाए.
इटारसी में ट्रक आनर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीजल पेट्रोल और बढ़ाएं टैक्स और आजीवन पुराने वाहनों के टैक्स को वापस लेने की मांग की है. हड़ताल से इटारसी के 350 से 400 तक के पहिए थम गए वहीं प्रतिदिन इटारसी से से 10 करोड़ का नुकसान सरकार को झेलना पड़ सकता है.
इटारसी प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है. और यहां पर भारी संख्या में गुड्स ट्रेनों से माल की आवाजाही होती है. इसमें भारी संख्या में इटारसी रेलवे माल गोदाम पर ट्रक लगाए गए हैं. इसका सीधा असर इन ट्रकों पर भी पड़ा है.