मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंबल में लिपटा मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

सिवनी मालवा के मिर्ची खोह जंगल के जूना पानी नाले में एक नर कंकाल मिला है जिसके बाद आस-पास सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और जांच में जुट गई है.

skeleton of man found
कंबल में लिपटा मिला नर कंकाल

By

Published : Dec 19, 2019, 11:52 PM IST

होशंगाबाद।जिले की सिवनी- मालवा तहसील के आदिवासी अंचल के सामरधा के मिर्ची खोह जंगल के जूना पानी नाले में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल और एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची.

कंबल में लिपटा मिला नर कंकाल

जंगल मे जूना पानी नाले में मिला ये कंकाल एक महीने पुराना होने की आशंका जताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने नर कंकाल की शिनाख्त सामरधा गांव के सुखराम के तौर पर की है. लाश को नीले कम्बल में लपेट कर जंगल के बीच में बने नाले में फेंककर उसे पत्थरों से ढक दिया गया था. बता दें की सुखराम दीपावली के बाद अपने रिश्तेदार के घर का बोलकर निकला था और वापस घर नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजन जब मृतक को खोजने जंगल पहुंचे तो पत्थरों के नीचे कुछ दबा हुआ दिखाई दिया, जब पास जाकर देखा तो शव था जो की कंकाल बन चुका था. एफएसएल की टीम की जांच के बाद कंकाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details