मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में मंत्री पीसी शर्मा ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी

गणतंत्र दिवस पर होशंगाबाद जिले में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने ध्वजारोहण किया, साथ ही परेड की सलामी ली. उन्होंने सीएम कमलनाथ के संदेश का वाचन भी किया.

By

Published : Jan 26, 2020, 3:14 PM IST

Minister PC Sharma
मंत्री पीसी शर्मा

होशंगाबाद। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया, साथ ही परेड की सलामी ली. इस मौके पर शांति और एकता के प्रतीक के रूप में गुब्बारे भी छोड़े. पीसी शर्मा ने सीएम कमलनाथ के संदेश का वाचन भी किया.

होशंगाबाद में मंत्री पीसी शर्मा ने किया ध्वजारोहण

इस दौरान विभिन्न विभागों की झांकी भी निकाली गईं. जो कि परेड ग्राउंड में आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं. जिसमें कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोक प्रबंधन विभाग की झांकी को आकर्षक रूप से सजाया गया था. इस दौरान प्रभारीने साल भर में प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का भी वर्णन किया

गुब्बारे छोड़ते मंत्री पीसी शर्मा

पीसी शर्मा ने कहा कि, '365 दिन में 365 वचन पूरे किए हैं. इस दौरान सरकार ने 2020 से लेकर 2025 तक एक विजन डॉक्यूमेंट बनाया है, जिसके तहत कार्य किया जाएगा. साथ ही एक उद्योग नीति बनाई गई है, जिसके तहत लोगों को आसानी से रोजगार से जोड़ा जा रहा है. किसानों को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं कमलनाथ सरकार बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी गुंडा माफिया के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details