मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग ने सागौन की लकड़ियां की जब्त, जांच जारी

शहर में चोरी की सागौन की सप्लाई जमकर हो रही है, इसकी सूचनाएं भी वन विभाग की टीम को मिल रही थी, पर सागौन माफिया पकड़े नहीं जा सके.

By

Published : Jan 27, 2021, 11:40 AM IST

Teak wood seized
सागौन की लकड़ी जब्त

होशंगाबाद।वन विभाग की टीम ने एक गोपनीय सूचना पर मालाखेड़ी स्थित शारदा फर्नीचर मार्ट पर छापामार कार्रवाई की, यहां चोरी के सागौन की लकड़ियों से पटिए बनाए जा रहे थे, वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की, जिसके बाद पूरे ममाले का खुलासा हुआ, वन विभाग की टीम ने मौके से 150 पटिए जब्त किए हैं, जिसकी कीमत एक लाख के करीब बताई जा रही है.

डीएफओ लालजी मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है, मौके से चिरान का गीला बरूदा भी जब्त किया गया, वहीं इस कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details