मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: किसान की बेटी बनी जज, दूसरी कोशिश में पास की सिविल जज की परीक्षा

बैंगनिया गांव के एक छोटे से किसान की बेटी स्वाति ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सिविल जज की परीक्षा पास कर ली है. जिसके बाद पूरे तहसील के युवाओं के लिए वह रोल मॅाडल बन गई है.

स्वाति रघुवंशी ने सिविल जज की परीक्षा पास

By

Published : Aug 26, 2019, 6:55 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील की स्वाति रघुवंशी ने जनरल कैटेगरी में सिविल जज की परीक्षा पास की है. स्वाति के पिता अजय रघुवंशी पेशे से किसान हैं, जो छोटी- सी जमीन में खेती कर अपना परिवार पालते हैं.

स्वाति रघुवंशी ने सिविल जज की परीक्षा पास
सिविल जज बनने का सपना लिए बैंगनिया गांव की स्वाति ने स्कूल समय से ही इसकी तैयारी शुरु कर दी थी. अहमदाबाद महाविद्यालय से लॅा की डिग्री पूरी करने के बाद स्वाति ने इंदौर जाकर सिविल जज की कोचिंग करना चालू किया. अपने पहले प्रयास में असफल होने के बाद भी स्वाति ने हार नहीं मानी और दोबारा अपने लक्ष्य को पूरा करने में जुट गई.जनरल कैटेगरी में सिविल जज की परीक्षा पास करने के बाद स्वाति ने यें बता दिया की कोई भी लक्ष्य कड़ी मेहनत और मजबूत हौसले के दम पर हासिल किया जा सकता है. परीक्षा पास करने के बाद सिवनी मालवा में युवाओं के लिए स्वाति रोल मॉडल बन चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details