होशंगाबाद: किसान की बेटी बनी जज, दूसरी कोशिश में पास की सिविल जज की परीक्षा
बैंगनिया गांव के एक छोटे से किसान की बेटी स्वाति ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सिविल जज की परीक्षा पास कर ली है. जिसके बाद पूरे तहसील के युवाओं के लिए वह रोल मॅाडल बन गई है.
स्वाति रघुवंशी ने सिविल जज की परीक्षा पास
होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील की स्वाति रघुवंशी ने जनरल कैटेगरी में सिविल जज की परीक्षा पास की है. स्वाति के पिता अजय रघुवंशी पेशे से किसान हैं, जो छोटी- सी जमीन में खेती कर अपना परिवार पालते हैं.