मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत खनन पर कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

होशंगाबाद जिले के इटारसी में राजस्व और होमगार्ड की संयुक्त टीम ने अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं.

5 tractor-trolleys transporting illegal sand seized
अवैध रेत का परिवहन कर रहे 5 ट्रेक्टर-ट्राली जब्त

By

Published : Jun 28, 2020, 12:43 AM IST

होशंगाबाद।राजस्व और होमगार्ड की संयुक्त टीम ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें अवैध रेत का परिवहन करते पांच ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया गया. नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इटारसी शहर में न्यास कालोनी से एक खेड़ा इटारसी से दो और पाहनवर्री गांव से दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं.

प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. मरोडा, होरियापीपल और पांजरा कला सहित पाहनवरी गांव से बड़ी संख्या में अवैध रेत निकाली जा रही है. सुबह के समय लगभग 100 ट्रैक्टर अवैध रेत निकालने में लग जाते हैं. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हालांकि आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए. जब्त वाहनों में तीन ट्रैक्टर-ट्राली इटारसी थाना और दो गुर्रा थाने में रखा गया है. फिलहाल राजस्व विभाग की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details