होशंगाबाद। सोहागपुर में दिल्ली के समीप पानीपत से लौटे 3 कोरोना वायरस के संदिध मरीजों के सैंपल सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लिए गए. साथ ही तीनों मरीज को सोहागपुर स्वास्थ्य केंद्र में 72 घंटों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पानीपत से सोहागपुर पहुंचे तीन लोगों के लिए गए सैंपल, क्वॉरेंटाइन में भेजे गए
आज होशंगाबाद के सोहागपुर में तीन कोरोना के संदिध मरीजों को 72 घंटे के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. तीनों मरीज के सैंपल लिए गए, वहीं पुलिस द्वारा उनकी सतत निगरानी की जा रही हैे.
तीन मरीजों को 72 घंटे के लिए भेजा गया क्वॉरेंटाइन
इससे पहले गुरुवार को 6 अन्य लोगों के भी सैंपल लेकर इसी जगह क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर आज उन सभी 6 लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.
आज जिन तीन लोगों के सैंपल लिए गए हैं, उन्हें 72 घंटों के लिए सोहागपुर हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है, जिनकी पुलिस विभाग द्वारा सतत निगरानी की जाएगी.