मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सवर्णों ने एट्रोसिटी एक्ट का किया विरोध,  केंद्र और राज्य सरकार का फूंका पुतला

ग्वालियर जिले में रक्षक मोर्चा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है.

By

Published : Oct 9, 2019, 2:26 PM IST

सवर्णों ने एट्रोसिटी एक्ट का किया विरोध

ग्वालियर। देश भर में जहां विजयदशमी पर्व को मनाया जा रहा है. वहीं ग्वालियर जिले में रक्षक मोर्चा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. समिति के कार्यकर्ताओं ने शहर के बारादरी चौराहे पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार रूपी रावण का पुतला दहन किया.

सवर्णों ने एट्रोसिटी एक्ट का किया विरोध

समिति के कार्यकर्ताओं ने एट्रोसिटी एक्ट के चलते अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर सवर्ण समाज को ललकारा है. जिसका खामियाजा प्रदेश में भाजपा सरकार को उठाना पड़ा था. अब कमलनाथ सरकार भी तैयार हो जाए.

रक्षक मोर्चा संघर्ष समिति ने चेतावनी भी दी है कि, उनकी मांगों को न मानने पर पूरे देश और प्रदेश में स्वर्ण समाज उग्र आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details