ग्वालियर।रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपी को शहर की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी अस्पताल से ही जुड़े हैं. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया है कि इन्हें 14 इंजेक्शन इन्हें इश्यू हुए थे. इनमें से कितने इंजेक्शन मरीजों को लगे हैं, अभी इसकी जांच की जा रही है.
क्राइम ब्रांच की टीम जांच करने पहुंची अस्पताल
क्राइम ब्रांच के डीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मैक्स केयर अस्पताल के लोग कोविड मरीजों के नाम पर रेमडेसिविर इंजेक्शन लाते हैं, लेकिन उन्हें मोटी रकम में बेच दी जाती है. इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम अस्पताल में जांच करने पहुंची. कार्रवाई के दौरान जो युवक अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाइयां बेचता है, वहीं कोविड मरीजों का इलाज करता मिला. जांच में इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की भी खबर सच निकली, जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.