मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राध्यापक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छात्रों ने की कॉलेज में तालाबंदी

ग्वालियर में सिंधिया शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों ने अभद्रता करने वाले प्राध्यापक के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर कॅालेज में तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन किया.

छात्रों ने की कॉलेज में तालाबंदी

By

Published : Nov 23, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 11:07 AM IST

ग्वालियर। माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज में तालाबंदी कर दी और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि अभद्रता करने वाले प्राध्यापक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

छात्रों ने की कॉलेज में तालाबंदी

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज के प्राध्यापक पढ़ाने की बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और विरोध करने पर अभद्रता और गालीगलौज करते हैं. छात्रों का आरोप है कि शिकायत करने पर प्राचार्य कोई कार्रवाई नहीं करते. साथ ही परीक्षा की कॉपियों में भी घपला हुआ है. छात्रों ने चेतावनी दी है अगर कॉलेज प्रशासन ने जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की, तो भविष्य में उग्र आंदोलन करेंगे.

वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि आए दिन छात्र-छात्राएं उपद्रव करते हैं. हमने अभद्रता करने वाले प्राध्यापक की शिकायत लिखित में मांगी थी. उन्होंने कहा कि जहां तक कॉपी गायब होने की बात है, इसकी जांच कराई जाएगी.

Last Updated : Nov 23, 2019, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details