ग्वालियर। इस समय कोरोना संक्रमण की महामारी के दौर में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में समय पर ऑक्सीजन न मिलने से मरीज अपनी जान भी गवां रहे हैं. यही हाल ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों में भी है. जब ईटीवी भारत की टीम को यह जानकारी लगी कि अंचल के सबसे बड़े उद्योग क्षेत्र मालनपुर इंडस्ट्रीज में एक ऐसा बड़ा ऑक्सीजन का प्लांट है जो सालों से बंद पड़ा हुआ है, उसके बाद ईटीवी भारत में उसकी पड़ताल करने मौके पर पहुंचे तो उम्मीद की एक नई किरण जागी.
यह ऑक्सीजन प्लांट एशिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी एमपी आयरन में मौजूद है और 1998 से बंद पड़ा हुआ है. यदि सरकार और स्थानीय प्रशासन इस ऑक्सीजन प्लांट को रीस्टार्ट करने की दिशा में काम करता है, तो आने वाले समय में ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों के लिए यह संजीवनी का काम कर सकता है.
- एमपी आयरन प्लांट में स्थित है यह ऑक्सीजन प्लांट
ग्वालियर का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में एशिया की सबसे बड़ी एमपी आयरन फैक्ट्री मौजूद है, जो कि 1998 के बाद से बंद पड़ी है. इसी फैक्ट्री में स्थित है एक ऑक्सीजन प्लांट, यह प्लांट 1998 से ही बंद पड़ा हुआ है. उस समय प्लांट फैक्ट्री को रोज 90 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई करता था. जब एमपी आयरन फैक्ट्री बंद हो गई, उसके बाद यह ऑक्सीजन का प्लांट भी बंद हो गया. यह ऑक्सीजन प्लांट अभी भी लगभग सुरक्षित रखा है. इस प्लांट को सरकार फिर से संचालित कर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को काफी हद तक कम कर सकती है.