मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंत मदन दास का आदिपुरुष फिल्म पर वार, निर्माता निर्देशक और कलाकारों पर FIR दर्ज कराने की मांग, लक्ष्मण सिंह ने BJP पर कसा तंज

फिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे देश में विवाद छिड़ा है. इस बीच निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष एवं महंत मदन मोहन दास ने इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. वहीं कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष को लेकर नाराजगी प्रकट की है.

adipurush protest sant community
संत समाज आदिपुरुष फिल्म का विरोध कर रहे

By

Published : Jun 18, 2023, 7:32 PM IST

महंत मदन दास का आदिपुरुष फिल्म पर वार

ग्वालियर।फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष एवं महंत मदन मोहन दास ने इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग के साथ ही फिल्म को प्रतिबंधित करने के लिए आवाज उठाई है. उन्होंने आदिपुरुष के फिल्म निर्माता और कलाकारों पर FIR दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने इस फिल्म को लेकर नाराजगी प्रकट की है. लक्ष्मण सिंह ने फिल्म को लेकर भाजपा की चुप्पी पर भी निशाना साधा है.

महंत मदन दास का आदिपुरुष फिल्म पर वार:निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष एवं महंत मदन मोहन दास ने कहा कि "फिल्म में भगवान राम के चरित्र को तोड़ मरोड़ कर दिखाए जाने पर आपत्ति जताई है. फिल्म के कलाकार और निर्माता को राम विरोधी और राष्ट्र विरोधी कहा है. ऐसे व्यक्ति को देश में रहने का अधिकार नहीं है. भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को पूरी दुनिया मानती है, उन पर आधारित फिल्म में द्विअर्थी डायलॉग डिलीवरी पर भी उन्होंने आपत्ति जताई है." उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि इस फिल्म का भरसक विरोध किया जाए. प्रत्येक भारतवासी को इस फिल्म का विरोध करना चाहिए. निर्मोही अखाड़े के संत ने कहा कि भगवान राम राष्ट्रपुरुष हैं.

महंत मदन दास काकर्नाटक सरकार पर हमला:महंत मदन मोहन दास ने धर्म पर बनाए गए इस फिल्म को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. ऐसी फिल्म पर तत्काल बैन लगना चाहिए. निर्मोही अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मदन मोहन दास ने साफ कहा कि संत समाज इस फिल्म का बहिष्कार करेगा. निर्मोही अखाड़ा के प्रमुख ने अपने अनुयायियों से भी विरोध करने की अपील की है. महंत मोहन दास ने कर्नाटक में पाठ्यक्रम से वीर सावरकर और केशव बलिराम हेडगेवार की जीवनी को हटाए जाने पर कर्नाटक सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने यह उचित नहीं किया है, क्योंकि यह दोनों ही विभूतियां महान थी. इतिहास में ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिलता है जिससे उन्हें राष्ट्र विरोधी कहा जा सके. मदनमोहन दास ने कहा कि राष्ट्रभक्त वीर सावरकर और हेडगेवार को पाठ्यक्रम से हटाने का तात्पर्य है कि महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, वीरांगना लक्ष्मी बाई जैसी विभूतियों पर उंगली उठाना. उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस को जोर शोर से मनाने और उसमें वीरांगना के साथ शहीद हुए साधु-संतों की अनदेखी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

लक्ष्मण सिंह का बीजेपी पर निशाना: कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष को लेकर नाराजगी प्रकट की है. लक्ष्मण सिंह ने फिल्म को लेकर भाजपा की चुप्पी पर भी निशाना साधा है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि "राम और राम मंदिर के नाम पर भाजपा कई वर्षों से चुनाव जीत रही है. अदिपुरुष फिल्म के आपत्तिजनक डायलॉग पर कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विरोध जताया है. लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "जब राम के नाम पर वोट हासिल कर चुनाव जीत सकते हैं तो फिर आदिपुरुष फिल्म में आपत्तिजनक संवाद के खिलाफ आपत्ति क्यों दर्ज नहीं कराते. लक्ष्मण सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीजेपी की घेराबंदी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details