ग्वालियर। लॉकडाउन को एक महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है. ग्वालियर चंबल अंचल में भीषण गर्मी भी का असर भी दिखने लगा है. इस गर्मी से बचाने के लिए शहर में बिकने आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक्स, जूस और कुल्फी समेत ठंडी चीजों पर लॉकडाउन का बुरा असर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के चलते लोगों को गर्मी में राहत देने वाली ठंडे आइटम की बिक्री पूरी तरह बंद पड़ी हुई है.
शहर के कारोबारियों का कहना है कि, अगर ऐसे ही एक महीने तक हालात रहे, तो यह गर्मी में चलने वाला कारोबार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा. शहर में आइसक्रीम और कुल्फी पूरे साल भर उपयोग होती है, लेकिन फरवरी के अंत से इसका सीजन शुरू हो जाता है. ग्वालियर शहर में हर साल आइसक्रीम और कुल्फी का कारोबार एक करोड़ से ऊपर का जाता है. गर्मी में कोल्ड ड्रिंक, लस्सी, नारियल पानी की डिमांड अच्छी रहती है.