ग्वालियर। शहर में नाथूराम गोडसे की 110वीं जयंती मनाई गई हिंदू महासभा के दौलतगंज स्थित कार्यालय पर गोडसे की तस्वीर पर पुष्पा हार पहनाकर उन्हें याद किया गया. इस दौरान उन्हें मिठाई का भोग भी लगाया गया. साथ ही आतिशबाजी की गई.
हिंदू महासभा ने मनाई गोडसे जयंती, कहा- जल्द स्थापित की जाएगी प्रतिमा
ग्वालियर में हिंदू महासभा ने गोडसे जयंती मनाई गई और उन्हे याद किया गया.
जहां एक तरफ पूरे देश में गांधी और गोडसे को लेकर राजनीति चल रही है. वहीं ग्वालियर में हिंदू महासभा ने गोडसे जयंती मनाई. हिंदू महासभा का कहना है कि उन्होंने दौलत गंज स्थित कार्यालय पर नवंबर 2017 में गोडसे की प्रतिमा स्थापित की थी, लेकिन बीजेपी सरकार के कहने पर प्रतिमा को पुलिस ने जब्त कर दिया था. अब यदि उन्हें प्रतिमा नहीं मिली तो 15 नवंबर को दोबारा नाथूराम गोडसे की प्रतिमा हिंदू महासभा के कार्यालय में स्थापित की जाएगी.
हिंदू महासभा नेता जयवीर भारद्वाज ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या से पहले पूना के रहने वाले नाथूराम गोडसे ने कई बार ग्वालियर की यात्रा की थी. कहा जाता है कि शिंदे की छावनी में रहने वाले परचुरे परिवार के घर में गोडसे ने पिस्तौल चलाने की प्रैक्टिस की थी. विभाजन के समय भी हिंदू महासभा ने बंटवारे का प्रतिकार पुरजोर तरीके से ग्वालियर में भी किया था.