मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ओवरब्रिज बना सियासत का पुल, कल फिर होगा औपचारिक उद्घाटन

ग्वालियर का पड़ाव ओवरब्रिज पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को जहां हिंदूमहासभा ने ट्रैफिक शुरू कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

पड़ाव पुल का रविवार को उद्घाटन होगा

By

Published : Jul 27, 2019, 10:41 PM IST

ग्वालियर। पड़ाव रेलवे ओवरब्रिज के दूसरे हिस्से पर ट्रैफिक भले ही रविवार को विधिवत रूप से शुरू होगा, लेकिन हिंदू महासभा ने पुल पर पहुंचकर ट्रैफिक शुरू कराने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया. कहा जा रहा है कि अब रविवार को पुल का विधिवत उद्घाटन होगा.


दरअसल इस पुल का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार की निधि से हुआ है. तत्कालीन शिवराज सरकार में इस पुल को मंजूरी मिली थी. जिसे कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद पूरा किया जा सका है. अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल इस पुल के निर्माण का श्रेय लेना चाहते हैं.


इसलिए वे अपने अपने नेताओं को बुलाने की कवायद में जुटे हैं. जबकि पुल का निर्माण होने के बाद उद्घाटन का इंतजार लंबे वक्त से हो रहा है. हिंदू महासभा ने घोषणा की थी कि 27 जुलाई तक पुल को दोनों ओर से शुरू नहीं किया गया, तो वह डॉ. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर इसका शुभारंभ कर देगी.


अपनी घोषणा के मुताबिक हिंदू महासभा के कार्यकर्ता शनिवार दोपहर वहां पहुंच गए. उन्होंने नारियल फोड़कर पुल को शुरू कराने की कोशिश की. लेकिन मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और हिंदू महासभा को पुल के दोनों ओर से ट्रैफिक शुरू नहीं कराने दिया. अब इस पुल का शुभारंभ रविवार को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details