ग्वालियर। ग्वालियर जिले में बदमाशों ने लिफ्ट मांगने के बहाने बीमा कंपनी के ब्रांच मैनेजर को रोक कर अपहरण कर लिया. अपहरण करने वालो में एक युवती भी शामिल थी. बीच सड़क पर अपहरण को देख राहगीरों ने पुलिस को कॉल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाश घबरा गए और हाईवे पर उनकी गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई. जिसके बाद अपहरणकर्ता गाड़ी और मैनेजर को छोड़कर भाग निकले. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बीमा कंपनी के ब्रांच मैनेजर का अपहरण करने का प्रयास फेल यह है पूरा मामला
जिले के निम्माजी खोह निवासी हरीकिशन रावत अपनी कार से रात के समय दोस्त से मिलने दीनदयाल नगर जा रहे थे. तभी महाराज गेट के पास उन्हें एक अनजान युवती ने इशारा कर लिफ्ट मांगी. उसे बैठाने के लिए कार रोकी तो युवती के 3 साथी भी कार में घुस गए. एक बदमाश ने बंदूक निकालकर कनपटी लगा दिया, बाकि दो ने मैनेजर के गले में मफलर डालकर ड्राइविंग सीट से पीछे खींच लिया और बदमाश ड्राइविंग सीट पर बैठ गया. बीच सड़क पर किसी राहगीर ने अपहरण की घटना को देख लिया और तत्काल पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस की डायल हंड्रेड ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया. बचने के लिए बदमाशों ने गाड़ी हाईवे पर भगाई तो कार को कंट्रोल नहीं कर पाए और सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद अपहरणकर्ता कार और मैनेजर कार को वहीं छोड़कर भाग गए. जिसके बाद तब मैनेजर ने दौड़ लगाकर थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई. पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.