मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PMT फर्जीवाड़ा मामले में CBI ने पूरक चालान किया पेश

CBI ने बहुचर्चित PMT फर्जीवाड़ा मामले में 201 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान विशेष कोर्ट में पेश कर दिया है.

By

Published : Feb 1, 2020, 6:54 PM IST

CBI presented supplementary challan against 201 accused in special court
सीबीआई ने 201 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान विशेष कोर्ट में किया पेश

ग्वालियर। बहुचर्चित PMT फर्जीवाड़ा मामले में आखिरकार 4 साल के अनुसंधान के बाद सीबीआई ने 201 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान विशेष कोर्ट में पेश कर दिया है. सीबीआई ने अस्सी लोगों को क्लीन चिट दे दी है, जबकि दो डॉक्टरों को सुनवाई के बाद जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

सीबीआई ने 201 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान विशेष कोर्ट में किया पेश

ग्वालियर के झांसी रोड थाने में गुलाब सिंह तथा अन्य के खिलाफ दर्ज मामले में सबसे ज्यादा आरोप थे. शुरुआत में इन्वेस्टिगेशन कर रही एसआईटी ने 180 आरोपी बनाए थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले को बाद में सीबीआई ने अपने हैंड ओवर कर लिया था, सीबीआई ने 180 आरोपियों में 20 और आरोपियों को और जोड़ा था. कुल मिलाकर 201 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान विशेष कोर्ट में पेश किया है. जबकि 80 आरोपियों को उनके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिलने पर क्लीन चिट दे दी है.

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मनोज मौर्य और उज्जैन में पदस्थ डॉक्टर आशीष कुमार सिंह को आरोप तय होने के बाद विशेष कोर्ट ने जेल भेज दिया है. अब इस मामले में 17 फरवरी को अगली सुनवाई होगी. सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और इन लोगों को 13 फरवरी को न्यायालय में हाजिर होने के आदेश भी दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details