मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पर टिकट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इरफान मलिक पर कोतवाली थाने में विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर एक युवक से 3 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.पुलिस मामले की जांच पर जुट गयी है.

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इरफान मलिक

By

Published : Aug 1, 2019, 1:48 PM IST

डिंडौरी। जिले के कोतवाली थाना के अंतर्गत 3 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इरफान मलिक पर आरोप है कि कांग्रेस नेता ने शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलाए जाने के नाम पर अजीत धुर्वे नाम के युवक से 3 लाख 80 हजार रुपए ऐंठ लिए है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पर टिकट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप


मिली जानकारी के मुताबिक डिंडौरी पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी ने बताया कि अजीत धुर्वे ने कांग्रेस नेता इरफान मलिक पर यह आरोप लगाया है कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान शहपुरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिलाने के नाम पर इरफान मलिक ने अजीत धुर्वे से पैसे लिए थे. जिसे वापस मांगने पर कांग्रेस नेता ने गाली-गलौज शुरु कर दी. जिसके बाद अजीत धुर्वे ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की है. फिलहाल मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांग्रेस नेता इरफान मलिक के खिलाफ 420 और एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर कार्रवाई करने की बात कही है.
आपको बता दें कि इस मामले पर कोई भी कांग्रेस नेता किसी भी प्रकार का बयान देने से बच रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details