धार।मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें 68.81 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है. धार जिले से साक्षी राठौर ने गणित विषय से 500 में से 484 अंक हासिल करके मध्यप्रदेश में सातवीं रैंक हासिल की है और प्रदेश में धार का नाम रोशन किया है.
12th Result: धार की बेटी ने टॉप-10 में बनाई जगह, यूपीएससी क्लियर करना चाहती हैं साक्षी
धार जिले से साक्षी राठौर ने गणित समूह से 500 में से 484 अंक हासिल करके मध्यप्रदेश में सातवीं रैंक हासिल की है, साक्षी ने प्रदेश में धार का नाम रोशन किया है.
साक्षी राठौर धार की उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करती हैं, साक्षी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, इस लक्ष्य की प्राप्ति में उनके परिवारजनों के साथ स्कूल स्टाफ और कोचिंग टीचर का भरपूर सहयोग मिला है. साक्षी का कहना है कि, परीक्षा के समय में उन्होंने रात-रात भर जागकर कड़ी मेहनत करके पढ़ाई की है.
साक्षी राठौर ने ईटीवी भारत से कहा कि, वो भविष्य में यूपीएससी क्लियर करके प्रशासनिक सेवा में उच्च अधिकारी का पद हासिल करना चाहती हैं. साक्षी के पिता राजेश राठौर धार के प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं, उनका कहना है कि, साक्षी की मेहनत ने ही साक्षी को इस मुकाम पर पहुंचाया हैं. भविष्य में साक्षी जो करना चाहती हैं, उनके लक्ष्य को हासिल करने में उनके पिता का पूरा सहयोग मिलेगा.