धार। जिले के सरदारपुर में अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर नदी में धरना प्रदर्शन किया. अतिथि शिक्षक संघ भोपाल के आवाहन पर 19 व 20 फरवरी को सभी अतिथि शिक्षक भोपाल के लिए रवाना होंगे और सरकार को अपने वचन पत्र में किए गए वादे या दिलाएंगे.
नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने नदी में दिया धरना
धार में नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने नदी में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही भोपाल में चल रहे अतिथि शिक्षकों के धरने में भी ये 19 और 20 फरवरी शामिल होंगे .
नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथी शिक्षकों का नदी में धरना प्रदर्शन
अतिथि शिक्षक अपनी नियमितिकरण की मांग को पूरा करवाने के लिए रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैं, इसी क्रम में सरदारपुर में अतिथि शिक्षक संघ का धरना सातवें दिन भी जारी रहा. अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने बीजेपी न चुन कर कांग्रेस को विजयी बनाया, लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस अपने सारे वादे भूल गई है.
Last Updated : Feb 17, 2020, 8:01 PM IST