देवास। जिले के खातेगांव में कुसमानिया-हरणगांव मार्ग पर ग्राम पटरानी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर एक किसान के खेत में घुस गई, हादसे के दौरान किसान के सड़क किनारे लगाए गए तार-खूंटे तोड़ते हुए कार पलट गई और सोयाबीन के खेत मे सीधी खड़ी हो गई. हादसे में 4 युवकों को चोट आई है, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.
देवासः खेत में घुसी अनियंत्रित तेज रफ्तार कार, चार लोग घायल
कुसमानिया-हरणगांव मार्ग पर ग्राम पटरानी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई, हादसे के दौरान किसान के सड़क किनारे लगे तार-खूंटे तोड़ते हुए कार पलट गई और सोयाबीन के खेत मे सीधी खड़ी हो गई.
अनियंत्रित कार खेत में घुसी, 4 लोगों को आई चोट
ग्राम पटरानी के रोजगार सहायक प्रदीप पंचोली ने जानकारी देते हुए बताया कि,पटरानी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर एक किसान के खेत में घुस गई. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक टवेरा कुसमानिया से हरणगांव की ओर जा रही थी, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई. किसान की सूचना पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.