दतिया। वन विभाग ने अवैध कब्जाधारियों से सरकारी जमीन को मुक्त करवाया है. कब्जाधारी दबंग माफिया ने वन विभाग की 7 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया हुआ था. डीएफओ का पद संभालते ही प्रियांशी राठौर ने दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद वन कर्मियों ने सरकारी जमीन को मुक्त कराया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वन विभाग ने अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराई सरकारी जमीन, 7 हेक्टेयर पर कर रखा था कब्जा
वन विभाग ने अवैध कब्जाधारियों से सात हेक्टेयर सरकारी जमीन को मुक्त करवाया है. वन वन विभाग की इस कार्रवाई से दबंग अवैध कब्जाधारियों में हंडकंप मचा हुआ है.
अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराई सरकारी जमीन
हाल ही में सेवड़ा अनुभाग में वनरक्षकों से खनन माफिया के द्वारा पत्थर से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने के बाद माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग की एक टीम हमेशा पेट्रोलिंग करती रहती है. जिससे कोई भी खनन माफिया, वन विभाग के अधिकारियों पर हमला और मारपीट ना कर सके. डीएफओ प्रियांशी राठौर का कहना है कि, इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.