दतिया। लॉकडाउन पालन करते हुए लोग भले ही अपने जीवन की रक्षा अपने घरों में रहकर कर रहे हों. लेकिन महीने भर से ज्यादा रखे हुई मिठाई और मावा को मिष्ठान भंडार वाले अपनी मिठाई को बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं. ऐसी ही घटना दतिया शहर के पीतांबरा चौराहे पर महादेव कन्फेक्शनरी एवं लक्ष्मी स्टोर पर लॉकडाउन में मिष्ठान की दुकान में मावा ,केक रखे हुए थे.
मिष्ठान की दुकान पर प्रशासन की कार्रवाई, ढाई क्विंटल खोवा किया गया नष्ट
दतिया शहर के पीतांबरा चौराहे पर महादेव कन्फेक्शनरी एवं लक्ष्मी स्टोर पर लॉक डाउन में मिष्ठान की दुकान में मावा ,केक रखे हुए थे. जिसकी खबर मिलते ही प्रशासन ने हुए रखी हुई मिठाई को नष्ट कराने की कार्रवाई की.
मिष्ठान की दुकान पर प्रशासन की कार्रवाई,
जिसकी सूचना प्रसासन को मिली और उसके बाद दुकान खुलवा कर ढाई क्विंटल फ्रिज में रखा हुआ खोवा और जन्मदिन केक तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सालनी भार्गव एवं फूड इंस्पेक्टर द्वारा जब्त कर लिया गया.