दमोह। जिला मुख्यालय के साथ जिले के आसपास के इलाकों में सुबह से आसमान पर बादलों के डेरे के साथ जहां पानी ने लोगों को परेशान किया. वहीं बादलों के गरजने और जोरदार आवाज के कारण लोगों में दहशत पैदा होती नजर आई. इस बेमौसम बारिश ने किसान को परेशान कर दिया.
बेमौसम बारिश बनी लोगों की परेशानी का सबब, बिजली के डर से 2 महिलाएं बेहोश
दमोह में हुई बेमौसम बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया. बटियागढ़ के घूघरा कला गांव में बिजली की दहशत से 2 महिलाएं बेहोश हो गई और एक बैल की मौत भी हो गई.
बारिश ने एक बार फिर शुरू हो रही गर्मी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. सुबह से हुई हल्की बारिश के बाद देर शाम तेज बारिश में दमोह शहर जिले के अनेक इलाकों को तरबतर कर दिया. वहीं बटियागढ़ के घूघरा कला गांव में बिजली की दहशत से 2 महिलाएं बेहोश हो गई. एक बैल की मौत भी हो गई. लक्ष्मीबाई एवं अच्छीबाई नामक इन महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ में भर्ती कराया गया है.
बेमौसम बारिश होने के कारण जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सबसे ज्यादा परेशान किसान है, क्योंकि उनकी फसल कटने के बाद खेतों में पड़ी हुई है. ऐसे में यह पानी उनकी फसल को बर्बाद ही करेगा.