दमोह| प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है और राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल ने सीएम पर आरोप लगाए हैं कि कमलनाथ पुलिस के जरिए बीजेपी नेताओं को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं.
प्रहलाद पटेल ने सीएम कमलनाथ पर पार्टी नेताओं को डराने-धमकाने का लगाया आरोप
दमोह जिले की हटा पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के घर एक नोटिस भेजकर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. जिसके बाद बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल ने सीएम पर आरोप लगाए हैं कि वे पुलिस के जरिए बीजेपी नेताओं को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं.
दमोह जिले की हटा पुलिस ने राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के घर एक नोटिस भेजकर उन्हें बयान देने के लिए बुलाया था. जिला पंचायत अध्यक्ष की मानें तो बीजेपी ने उन्हें हटा विधानसभा का प्रभारी बनाया है और वो तीन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के लिए भरपूर मेहनत कर रहे हैं. शिवचरण पटेल का ये भी कहना है कि तीनों जगहों पर पार्टी के मजबूत जनाधार को देखकर अब कांग्रेस सरकार षड्यंत्र रच रही है. हालांकि, जिला पंचायत अध्यक्ष को मंगलवार को इस नोटिस के चलते पुलिस के सामने पेश होना था, लेकिन वो नहीं गए और इस मामले की शिकायत उन्होंने कई जगहों पर की है.
जिला पंचायत अध्यक्ष के पास भेजे गए नोटिस ने अब प्रदेश के सियासी गलियारों में बड़ा रूप ले लिया है और निशाने पर सीएम कमलनाथ हैं. वहीं प्रहलाद पटेल ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि कमलनाथ इस तरह से गिर जाएंगे ये उन्होंने सोचा नहीं था.