दमोह| कलेक्टर ने होली कुछ नए अंदाज में मनाई है. कलेक्टर नीरज कुमार ने होली पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शासकीय छात्रावासों में रहकर पढ़ने वाले मूक बधिर बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया है. साथ ही बच्चों को होली से जुड़े उपहार दिए और मिठाईयां भी बांटी.
दमोह कलेक्टर ने परिवार सहित मूक बधिर बच्चों के साथ मनाई होली
कलेक्टर ने होली कुछ नए अंदाज में मनाई है. कलेक्टर नीरज कुमार ने होली पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शासकीय छात्रावासों में रहकर पढ़ने वाले मूक बधिर बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया है. साथ ही बच्चों को होली से जुड़े उपहार दिए और मिठाईयां भी बांटी.
Damoh Collector
बच्चों के बीच पहुंचते ही कलेक्टर ने उनसे बात की. इसके बाद सभी बच्चों को होली से जुड़े उपहार भी दिए और उनके साथ होली भी खेली. होली खेलने के बाद जब कलेक्टर से होली के त्योहार के बारे में पूछा गया तो वे कुछ नहीं बोले.
बता दें कुछ दिन पहले ही कलेक्टर ने अपने दादा को खोया है. यही कारण रहा कि उन्होंने बच्चों के बीच पहुंचकर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. वहीं दिव्यांग बच्चे भी कलेक्टर को अपने बीच पाकर खुश नजर आए.