छिंदवाड़ा। हिमाचल के राज्यपाल रहे वीएस कोकजे की सादगी पर बचकाना बयान देने वाले आकाश वियवर्गीय को पिता कैलाश विजयवर्गीय का साथ मिल गया है. छिंदवाड़ा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आकाश ने राज्यपाल महोदय के बड़प्पन और सादगी बताई है.आकाश ने उनकी तारीफ की है.
बेटे के समर्थन में आए कैलाश विजयवर्गीय, कहा- आकाश ने की पूर्व राज्यपाल की तारीफ
इंदौर-3 विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने हिमाचल के राज्यपाल रहे वीएस कोकजे को लेकर बचकाना बयान दिया है. बयान की आलोचना होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय बेटे के समर्थन में उतर आए हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आकाश ने वीएस कोकजे की सादगी बताई है कि एक राज्यपाल के पद पर बैठा व्यक्ति भी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखता था, जबकि लोग आकाश के बयान को गलत बता रहे हैं. एक तरफ बेटे आकाश के बचाव में कैलाश विजयवर्गीय सफाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ संघ का एक बड़ा वर्ग इस बयान से नाराज बताया जा रहा है.
क्या कहा था आकाश ने?
शुक्रवार को इंदौर में हिमाचल के पूर्व राज्यपाल सदाशिव कोकजे के सम्मान कार्यक्रम था. जिसमें आकाश विजयवर्गीय मंच से बोल रहे थे. तभी आकाश ने कोकजे की सादगी पर बोलते हुए कहा कि 'हमारा परिवार एक बार हिमाचल गया था तो हम राज्यपाल कोकजे के यहां रुके थे. मेरा छोटा भाई कल्पेश अपनी अंडरवियर वहां भूल आया था, जब कोगजे इंदौर आए तो भाई की अंडरवियर लेकर आए और फोन करके बताया. इतना ही नहीं वो अंडरवियर धोकर-प्रेस करके लाए थे'.