मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को मात देकर दंपति पहुंचे घर, रिश्तेदार से हुए थे संक्रमित

छिंदवाड़ा में जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से डटकर मुकाबला करने वाले दंपति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों को अस्पताल से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विदाई दी गई.

couple reached home after fighting Corona in Chhindwara
कोरोना को मात देकर दंपति पहुंचे घर

By

Published : Apr 29, 2020, 4:09 PM IST

छिंदवाड़ा।जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से जूझ रहे 4 पीड़ितों में से 2 पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस चले गए हैं. दोनों पति पत्नी को जिला अस्पताल से अभूतपूर्व विदाई दी गई. दोनों पति पत्नी को 8 अप्रैल को जिला अस्पताल में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भर्ती कराया गया था.

कोरोना को मात देकर दंपत्ति पहुंचे घर
बता दें कि कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज की मृत्यु होने पर उनके बहनोई और बहन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें 8 अप्रैल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इस दौरान इन दोनों मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई और तीसरी बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें आज जिला चिकित्सालय से छुट्टी दी गई.

दोनों मरीजों द्वारा हिम्मत और साहस के साथ बीमारी पर विजय पाने और उनके उत्साह को बनाये रखने के लिये 'हम होंगे कामयाब' और अन्य जागरूकता गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ दोनों को जिला चिकित्सालय से घर के लिये रवाना किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश रामटेके, नगर निगम आयुक्त राजेश शाही, एस.डी.एम. अतुल सिंह, सी.एस.पी. अशोक तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस, सिविल सर्जन श्रीमती पी.गोगिया, अन्य चिकित्सक और नागरिकगण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details