मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM स्वनिधि योजना से लाभ लेने वाले पांच हितग्राहियों से ऑनलाइन बात करेंगे सीएम

शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के विभिन्न वार्डों में रहने वाले पांच हितग्राहियों से ऑनलाइन बात करेंगे. जिसे लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है.

CM will talk online to five beneficiaries who are benefiting from PM Swanidhi Yojana
पीएम स्वनिधि योजना से लाभ लेने वाले पांच हितग्राहियों से ऑनलाइन बात करेंगे सीएम

By

Published : Jul 10, 2020, 3:44 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में शनिवार को नगर पालिक निगम के विभिन्न वार्डों में रहने वाले पांच हितग्राहियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऑनलाइन बात करेंगे, जहां पीएम स्वनिधि योजना को लेकर इन पांच हितग्राहियों से बात की जाएगी.

इस ऑनलाइन होने वाली चर्चा को लेकर निगम में अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने बताया, जिले में जिन हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया गया है. उन हितग्राहियों में से पांच हितग्राहियों से सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार की दोपहर चार बजे कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में ऑन लाइन बात करेंगे. वहीं मुख्यालय से आए आदेश के बाद निगम कर्मियों ने हितग्राहियों को सूचित करने के साथ सभी तैयारी पूरी कर ली है.

जिनसे शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऑन लाइन चर्चा करेंगें उसमें, नगर पालिक निगम क्षेत्र में पानी पुरी सहित सब्जी का व्यापार करने वाले छोटे-छोटे व्यापारी वीरेन्द्र यादव, विक्रम प्रजापति, बीना बघेल, रजत साहू और उदय गिरी गोस्वामी के नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details