छिंदवाड़ा।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिवासियों और दलितों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही देश को सुरक्षा और समृद्धि प्रदान कर सकती है और गरीबों का कल्याण सुनिश्चित कर सकती है''. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के पांच दशकों के गढ़ छिंदवाड़ा में आमसभा को संबोधित करते हुए शाह ने इस साल के अंत में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर लोगों से प्रदेश और केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया.
कांग्रेस ने गरीबों, आदिवासियों की नहीं की परवाह: केंद्रीय मंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ''दिसंबर 2018 से मार्च 2020 के बीच मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. ''कांग्रेस की पिछली सरकारों ने आदिवासियों, गरीबों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की परवाह नहीं की. केवल और केवल भाजपा ही देश की सुरक्षा, समृद्धि और गरीबों का कल्याण सुनिश्चित कर सकती है''. शाह ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासियों के सम्मान की परवाह करते हैं, जिनकी कांग्रेस ने वर्षों उपेक्षा की''. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आदिवासी समुदाय की एक महिला अब भारत की राष्ट्रपति है''.
भाजपा ने गौरव दिवस मनाकर आदिवासियों का सम्मान किया: गृह मंत्री ने कहा कि ''प्रधानमंत्री ने महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रुप में मनाने की घोषणा कर आदिवासी समुदाय का सम्मान किया. छिंदवाड़ा क्षेत्र की करीब 35 से 40 फीसदी आबादी आदिवासी समुदाय से हैं''. उन्होंने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया जबकि कांग्रेस इस मुद्दे को सालों तक लटकाती रही''.