डिंडोरी। डिंडोरी जिले के हरपालपुर की रहने वाली रीता विश्वकर्मा अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों के साथ-साथ लॉकडाउन और सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करने की लोगों से अपील कर रही हैं. जिसकी लोग जमकर सराहना भी कर रहे हैं.
डिंडोरी: हरपालपुर की बेटी पेंटिंग्स बनाकर लोगों को कर रही कोरोना के प्रति जागरूक
डिंडोरी जिले की हरपालपुर निवासी रीता विश्वकर्मा अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को लोगों तक पहुंचा रही हैं. रीता लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ- साथ लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील कर रही हैं.
दरअसल, डिंडोरी जिले के हरपालपुर स्थित सरकारी अस्पताल के सामने रहने वाले महेश चंद्र विश्वकर्मा की बेटी रीता विश्वकर्मा अपने हाथों से पेंटिंग बनाकर लॉकडाउन मे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील कर रही हैं. रीता पेंटिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान और कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय को पेंटिंग के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही हैं.
रीता अपने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के नियमों का पालन करने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपाय को दर्शा कर पालन करने की अपील कर रही हैं, ताकि कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ी जा सके. उनके इस प्रयास का लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.