मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: नियमों को ताक पर रखकर हो रहा कोचिंग का संचालन, जांच के लिए प्रशासन ने गठित की टीम

कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन ने स्कूल और कोचिंग संचालकों के संचालन को लेकर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में नौगांव में कोचिंग संचालक नियमों को ताक पर रखकर कोचिंग का संचालन कर रहे थे. जिसकी जांच के लिए प्रशासन ने टीम गठित की है.

District administration constituted team to investigate coaching
कोचिंग की जांच के लिए जिला प्रशासन ने गठित की टीम

By

Published : Jun 23, 2020, 2:36 AM IST

छतरपुर।कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन ने स्कूल और कोचिंग संचालन पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में नौगांव में कोचिंग संचालक नियमों को ताक पर रखकर कोचिंग का संचालन कर रहे थे. जिसकी मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद नवागत एसडीएम विनय द्विवेदी ने अवैध कोचिंग संचालकों पर लगाम लगाने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी नौगांव को निर्देशित कर एक टीम का गठन किया है. ये टीम अवैध संचालन कर रहे कोचिंग का निरीक्षण करने के बाद जांच करेगी.

एसडीएम विनय द्विवेदी ने अवैध कोचिंग संचालकों पर लगाम लगाते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी नौगांव को निर्देशित कर जांच कमेटी का गठन करवाया है. विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए मीडिया में कोचिंग सेंटर संचालित होने की खबरों का उल्लेख करते हुए एक 6 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. इस जांच कमेटी की अध्यक्षता शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य बीजी अहिरवार कर रहे हैं.

विकास खंड शिक्षा अधिकारी नौगांव ने सभी से कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर 3 दिन के अंदर पालन प्रतिवेदन विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने का अनुरोध किया है. ताकि कोचिंग सेंटर संचालकों पर वैधानिक कार्रवाई की जा सके. नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी द्वारा लगातार विभिन्न मामलों पर कार्रवाई करते हुए जनता के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं. जहां कोविड-19 के दौरान कोचिंग संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित है. नौगांव में कुछ शासकीय शिक्षकों एंव प्राइवेट कोचिंग सेंटर संचालकों द्वारा लगातार कोचिंग का नियम विरुद्ध तरीके से संचालन किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details