छतरपुर। बिजावर विधानसभा से विधायक राजेश शुक्ला ने बिजावर में नवनिर्मित मुक्तिधाम पहुंचकर पौधरोपण किया. बताया जा रहा है कि विधायक के प्रयासों से इस मुक्तिधाम का कायाकल्प कर यहां पार्क विकसित करने के लिए यहां पौधे लगाए जा रहे हैं. यहां अनेक प्रजातियों की घास और सैकड़ों प्रजाति के फलदार-फूलदार पौधे व पेड़ लगाए जा रहे हैं. साथ ही मुक्तिधाम में प्रकाश की व्यवस्था के लिए हाई मास्क लाइट भी लगाई जा रही है.
बिजावर विधायक ने मुक्तिधाम में किया पौधरोपण, बनाया जा रहा पार्क
बिजावर के श्मसान घाट परिसर में पार्क विकसित करने के उद्देश्य से विधायक राजेश शुक्ला ने मुक्तिधाम पहुंच कर पौधरोपण किया. इस दौरान कई प्रजाति के पेड़-पौधे लगाए.
बता दें कि कि हाल ही में विधायक ने मुक्तिधाम का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित कर मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण की बात करते हुए पेड़ पौधे लगाने की बात कही थी. इसी के चलते विधायक के निर्देशों का पालन करते हुए नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों ने मुक्तिधाम में विधायक की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया.
विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि वृक्ष हमारे बुजुर्गों की तरह हैं. वृक्षों से हमें फल-छांव और सबसे अधिक महत्वपूर्ण जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलती है. हर व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़-पौधे अवश्य लगाना चाहिए. इस कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया. इस अवसर पर नगर परिषद के सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी, इंजीनियर अमितेश अवस्थी, इंजीनियर पुरुषोत्तम प्रजापति, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोज भटनागर, लखन सोनी, महेश कुशवाहा, मथुरा साहू सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे.