मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टिकट वितरण के मुद्दे पर कमलनाथ को मिला सिंधिया का साथ, दिग्विजय सिंह पड़े अलग-थलग

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम कमलनाथ के पक्ष में उतर आये हैं. उन्होंने कमलनाथ के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें कहा गया था कि जिन सीटों पर पार्टी कई साल से नहीं जीती, उन सीटों से बड़े और मजबूत नेता चुनाव लड़ें. साथ ही सिंधिया ने इसे पार्टी का लक्ष्य करार दिया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 17, 2019, 1:11 PM IST

भोपाल। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम कमलनाथ के पक्ष में उतर आये हैं. उन्होंने कमलनाथ के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें कहा गया था कि जिन सीटों पर पार्टी कई साल से नहीं जीती, उन सीटों से बड़े और मजबूत नेता चुनाव लड़ें. साथ ही सिंधिया ने इसे पार्टी का लक्ष्य करार दिया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, बाइट

मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना. उन्होंने बताया पार्टी आलाकमान भी यही चाहते हैं कि बड़े नेता बीजेपी की कब्जे वाली सीटों से चुनाव लड़ें और पार्टी का झंडा बुलंद करें. उन्होंने बताया कि पार्टी विधानसभा चुनाव के तहत लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी कब्जे वाली सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारेगी.

डिजाइन फोटो

सिंधिया ने कहा कि पार्टी इसी रणनीति से छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश से ही कांग्रेस की नींव मजबूत होगी. इससे पहले सीएम कमलनाथ ने कहा कि था कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ऐसी सीट से चुनाव लड़ें जो कठिन हो. उधर सूत्रों के अनुसार दिग्विजय सिंह ऐसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, जो उन्हें आसानी से दिल्ली पहुंचा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details