मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: डायवर्सन रेंट जमा नहीं करने वाले व्यापारी पर राजस्व विभाग की कार्रवाई

नजूल डायवर्सन रेंट जमा नहीं करने वाले दुकानदारों और शोरूम को सील करने की कार्रवाई की गई जिसके तहत तहसीलदार पीएन परमार, नायाब तहसीलदार अनाग्रिका कनौजिया सहित राजस्व विभाग का अमला डायवर्सन रेंट वसूलने पहुंचा.

डायवर्सन रेंट वसूलने पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारी

By

Published : Mar 9, 2019, 11:09 AM IST

बुरहानपुर। बकाया राजस्व की वसूली के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सालों से नजूल डायवर्सन रेंट जमा नहीं करने वाले दुकानदारों और शोरूम को सील करने की कार्रवाई की गई. रेणुका कृषि उपज मंडी के सामने स्थित महिंद्रा शोरूम में तहसीलदार पीएन परमार, नायाब तहसीलदार अनाग्रिका कनौजिया सहित राजस्व विभाग का अमला डायवर्सन रेंट वसूलने पहुंचा.

डायवर्सन रेंट वसूलने पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारी


बकाया डायवर्सन रेंट वसूलने पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने बकाया रेंट जमा करने को कहा तो संचालक ने आनाकानी की. पहले तो बकाया राशि जमा करने से मुकर गए लेकिन जब तहसीलदार पीएन परमार ने पूर्व में दिए गए नोटिस की प्रति दिखाई तो शोरूम संचालक चेक बुक ना होने का बहाना बनाकर भुगतान टालने का प्रयास करने लगा. इस बीच में चेक बुक लेने के बहाने घंटों राजस्व अमले को इंतज़ार करना पड़ा.


तहसीलदार ने यहां तक कहा कि यदि उन्हें उनका काम करने से रोका गया तो वह शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराएंगे. जिसके बाद शोरूम संचालक ने बकाया डायवर्सन रेंट का भुगतान कर दिया. गौरतलब है कि संस्थान मालिक सतिंदर सिंह पर करीब 69 हजार 400 रुपये डायवर्सन रेंट बकाया था, लेकिन काफी देर तक भुगतान करने में आनाकानी करते रहे. हालांकि तहसीलदार की सख्ती के बाद बकाया राशि जमा करा दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details