भोपाल। हर बार मध्यप्रदेश बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है, लेकिन इस बार आचार संहिता के चलते ऐसा कोई कार्यक्रम मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल आयोजित नहीं कर रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि ऐसे किसी आयोजन का आदेश अब तक नहीं आया है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल आज 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा, जिसको लेकर जिला स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि सभी शासकीय स्कूल रिजल्ट के समय खुले रहेंगे और छात्रों की समस्या का समाधान करेंगे.
उन्होंने बताया कि छात्रों ने कड़ी मेहनत की है, ऐसे में परीक्षा परिणाम भी उनकी इच्छा के अनुरूप होंगे. जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे. ऐसे छात्रों के लिए भी रुक जाना नहीं योजना चलाई जा रही है. ऐसे में छात्र निराश न हो और रुक जाना नहीं योजना के जरिए वंचित विषयों की परीक्षाएं दे सकते हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग ने हर स्तर पर प्रयास किया है. जिसके चलते पिछले साल हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 80% और हायर सेकेंड्री का परीक्षा परिणाम 90% आया था. उन्हें उम्मीद है कि इस साल भी पिछले साल की तुलना में बेहतर रिजल्ट आएगा और शासकीय स्कूल के बच्चे एक बार फिर राजधानी और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बनाई गई मांशिम हेल्पलाइन पर 24 घंटे में आए 1000 से अधिक फोन कॉल बच्चों में रिजल्ट को लेकर है. हेल्पलाइन के जरिये बच्चों को दिशा निर्देश दिए जा रहे है.