मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

न्यूज टुडे
news today

By

Published : Sep 3, 2021, 9:01 AM IST

ईंट का जवाब पत्थर से नहीं देने पर गई कुर्सी! BJP ने शिवराज डाबी को हटाया, अमन शुक्ला को बनाया IT सेल प्रभारी
एमपी बीजेपी (BJP) ने आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी शिवराज डाबी की जगह अमन शुक्ला को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव और डाबी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. राव, डाबी की कार्यप्रणाली से खुश नहीं थे, जिसके चलते ये फैसला लिया गया.

स्मार्ट सिटी के स्मार्ट चोर: स्मार्ट स्कूलों के स्मार्ट क्लास बंद! चोरी हो गए सारे उपकरण
सरकार जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन समाज की भागीदारी के बिना कुछ भी करना असंभव है. प्रशासन ने बच्चों को डिजिटल और स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लास शुरू की थी, जिसे चोरों के आतंक के चलते बंद करना पड़ गया. करीब सात स्कूलों (Smart Government School) के स्मार्ट क्लास (Smart Class) के उपकरण और संयुक्त निदेशक के दफ्तर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. अब छात्रों को इंतजार है कि चोरी गया सामान मिले तो उनकी कक्षाएं फिर से शुरू हों.

MP में 10 हजार मंडीकर्मी काली पट्टी बांधकर करेंगे काम, जानिए क्या हैं इनकी मांगें
प्रदेश में शुक्रवार को सभी मंडी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. कर्मचारी पेंशन-वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले साल सितंबर में भी प्रदर्शन कर चुके है, जोकि सरकार के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया था, लेकिन 1साल बीत जाने के बाद भी मांगों का निराकरण नहीं किया जा सका है.

Fuel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें अपने शहर में प्रति लीटर की कीमत
तेल विपणन कंपनियां (Oil Marketing Companies) हर दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमत अपडेट करती हैं. इन कंपनियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को, पेट्रोल 101.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.77 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल की कीमत 109.77 प्रति लीटर है. इसके अलावा मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 107.39 प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल की कीमत 101.72 रुपए प्रति लीटर है.

भक्तों को महाकाल का बुलावा: भस्म आरती में मिलेगा श्रद्धालुओं को प्रवेश, अगले हफ्ते से 50% क्षमता से साथ कर सकेंगे दर्शन
महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके तहत अब विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में श्रद्धालुओं को भी प्रवेश दिया जाएगा. अगले हफ्ते से यह सुविधा शुरू हो जाएगी.

MP: सरकार ने जारी किया OBC वर्ग को 27% आरक्षण देने का आदेश, स्टे वाली परीक्षाओं को छोड़ अन्य पर होगा लागू
मध्य प्रदेश सरकार ने भर्तियों और परीक्षाओं में OBC वर्ग को 27% आरक्षण देने का आदेश जारी कर दिया है. यह जानकारी प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) ने दी है. यह आदेश स्टे वाली परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं और भर्तियों पर होगा.

'अधूरी' कर्जमाफी पर कोर्ट जाएंगे 'किसान'! कर्जमाफी के सर्टिफिकेट हैं, लेकिन बैंक मानता है डिफाल्टर, सरकार खामोश
मध्यप्रदेश की पिछली सरकार की जय किसान कर्ज माफी योजना (Jai Kisan Loan Waiver Scheme) ने किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर रखा है, आलम ये है कि किसान घर के रहे न घाट के. आधी-अधूरी कर्जमाफी के चलते किसानों के लिए बैंकों ने अपने दरवाजे बंद कर दिये हैं. इतना ही नहीं जिन किसानों के पास कर्जमाफी के सर्टिफिकेट (Jai Kisan Loan Waiver Scheme Certificate) है, वो भी बैंक की डिफाल्टर सूची में हैं. किसान संगठन अब इस मुद्दे को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं.

MP में सुब्रत राय सहारा के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?
सहारा इंडिया (Sahara India) के प्रमुख सुब्रत राय सहारा (Subrata Rai Sahara) पर EOW में शिकायत दर्ज करवाई गई है. EOW जबलपुर में सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय (Subrata Rai) समेत सात अन्य लोगों पर नामजद FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जबलपुर और कटनी के निवेशकों ने ये मामला दर्ज करवाया है.

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान की घोषणा, इस बार 28 शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
शिक्षक दिवस से पहले मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने शिक्षक सम्मान पाने वाले शिक्षकों का नाम घोषित कर दिया है. प्रदेश सरकार ने इस बार शिक्षक सम्मान (State Level Teacher Award) के लिए 28 शिक्षकों का चयन किया है. सम्मान पाने वाले शिक्षकों को शॉल, श्रीफल, प्रमाण पत्र और 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.

बाढ़ से नदियों के किनारे पर आई रेत, प्रशासन की अनदेखी से सक्रीय हुए रेत माफिया काट रहे हैं चांदी, DGP बोले एकदम से खत्म नहीं होंगे अपराधी
बाढ़ में अपना सबकुछ गंवा चुके सैंकड़ों लोग जहां सड़क पर जिंदगी गुजारने को मजूबर हैं वहीं रेत माफिया चांदी काट रहे हैं. दरअसल, बाढ़ के दौरान अंचल की सभी बड़ी नदियां चंबल, पार्वती सिंध उफान पर थीं. ये नदिया अपने साथ बड़ी मात्रा में रेत भी बहाकर लाईं और बारिश का पानी उतरने पर उसे किनारे पर छोड़ गईं. नियमों के मुताबिक इस रेत पर सरकार का हक होता है,लेकिन सरकार रेत माफियाओं के आगे नतमस्तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details