भोपाल. लंबे समय से अपने वेतनमान बढ़ाने को लेकर संघर्ष कर रहे पटवारी मध्यप्रदेश की सरकार से खासे नाराज चल रहे हैं. अब इन्होंने सरकार पर दवाब बनाने के लिए सामूहिक हड़ताल का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, पटवारी बुधवार यानी 23 अगस्त से अगले 3 दिन सामूहिक हड़ताल करेंगे. साथ ही 26 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर रैली भी निकालेंगे.
पटवारी मांग पूरी करने पर अड़े:चुनाव सिर पर हैं, और इधर शिवराज सरकार पर हर तरह का संगठन दवाब डालने की कोशिश कर रहा है. मध्यप्रदेश के सभी पटवारी बुधवार यानी 23 अगस्त से सामूहिक हड़ताल करेंगे. इसके बाद 26 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे.
Madhya Pradesh: भोपाल में अगले तीन दिन पटवारी करेंगे सामूहिक हड़ताल, निकालेंगे रैली, 25 साल से नहीं बढ़ी सैलरी
मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी खासा तेज है. ऐसे में हर तरह के संगठन सरकार पर दवाब डालने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में पटवारी अब सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे. प्रदेश के करीबन 19 हजार से ज्यादा पटवारी हड़ताल पर रहेंगे.
इन मांगों को लेकर शक्ति प्रदर्शन:प्रदेश के सभी पटवारी वेतनमान को लेकर लंबे समय से शिवराज सरकार से नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि 1998 को तय किया वेतनमान ही 2023 में दिया जा रहा है. बीते 25 सालों से उनके वेतन में किसी तरह का कोई इजाफा नहीं किया गया है. अपनी मांगों को लेकर करीबन 19 हजार से ज्यादा पटवारी 23 अगस्त से 26 अगस्त तक हड़ताल करेंगे. ये सभी पटवारी 26 अगस्त को भोपाल आएंगे, जहां मांगों को लेकर सामूहिक रूप से रैली निकाली जाएगी.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सहकारी कर्मचारी:पटवारी के अलावा प्रदेश के सिवनी में सहकारी कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. वे पिछले 07 दिन से लगातार हड़ताल पर बैठे हैं. इससे पहले सोमवार को सभी कर्मचारियों ने आंदोलन स्थल पर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक और हवन पूजन भी किया. उन्होंने मांगों को जल्दी पूर्ण होने की कामना भी भगवान से की. इस रुद्राभिषेक में जिले भर के कर्मचारी पहुंचे हैं.